'आध्यात्मिक द्रष्टि से भोजन ग्रहण करने से पूर्व बोले गये मंत्र का बड़ा महत्व है | भोजन मंत्र द्वारा हम अन्न देवता का आव्हान करते है व उनके द्वारा हमें दिए गये उस भोजन का धन्यवाद् भी करते है और ऐसी कामना करते है कि इस संसार में कोई भी भूखा न रहे |सब सुखी रहे और सर्बत्र शांति हो। #BhojanMantra #भोजनमंत्र #BhojanMantraSanskrit #VedicSanskritMantra #VedicMantra'
Tags: Bhojan Mantra , भोजन मंत्र , भोजन मंत्र संस्कृत में , भोजन करने से पूर्व का मंत्र
See also:
comments