'गहन अंतरिक्ष भोजन प्रतियोगिता अंतरिक्ष में भोजन उत्पादन का नया आइडिया देने वाले को नासा देगा 3.6 करोड़ रुपए का ईनाम । अंतरिक्ष में भोजन करना और स्वस्थ्य भोजन का इंतज़ाम करना अब तक एक समस्या है। इसी को देखते हुए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कनाडा अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिल कर ‘गहन अंतरिक्ष भोजन प्रतियोगिता शुरू की है। और लोगों के इस समस्या से निपटने के लिए नए आइडिया देने को कहा है। चुने गए सटीक आइडिया से विकसित तकनीक का इस्तेमाल अंतरिक्ष और ख़ास कर नासा के आगामी मंगल मानव मिशन में किया जाएगा।'
See also:
comments